नशीले इंजेक्शन का सौदागर गिरफ्तार, बेलबाग पुलिस की कार्रवाई - NEWSMPCG24X7 -->

Breaking

Fixed Sidebar (true/false)

Monday, November 25, 2024

नशीले इंजेक्शन का सौदागर गिरफ्तार, बेलबाग पुलिस की कार्रवाई



 पूर्व में भी कई बार पकड़ा जा चुका है आरोपी जयंत राय

जबलपुर न्यूज़ MPCG24X7: नशीले इंजेक्शन के अवैध कारोबार में लिप्त आरोपी जयंत राय को जबलपुर पुलिस ने एक बार फिर रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से 36 नग प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।

थाना बेलबाग प्रभारी प्रवीण कुमरे ने बताया कि 25 नवंबर को सूचना मिली थी कि गोपाल मंदिर के पास कुलिया गली में एक व्यक्ति नशीले इंजेक्शन बेचने की फिराक में है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दबिश दी और आरोपी जयंत राय (35 वर्ष) को पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से फैनेरमाईन मेलेयट इंजेक्शन एविल 10 एमएल की 18 शीशियां और ब्यूप्रेनार्फिन इंजेक्शन आईपी टैलेजेसिक 2 एमएल के 18 एम्पुल बरामद हुए।

थाना प्रभारी ने बताया कि जयंत राय पर पूर्व से 1 दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध हैं, जिनमें 5 बार नशीले इंजेक्शन के साथ पकड़े जाने के मामले भी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, उस पर हत्या के प्रयास, मारपीट और आबकारी एक्ट के तहत भी अपराध दर्ज हैं। जयंत राय ने नशे के कारोबार को अपनी जीविका का साधन बना लिया है और अपने क्षेत्र में डर का माहौल बनाया हुआ है।


जयंत राय जैसे अपराधी नशे की लत को बढ़ावा देकर कई परिवारों को बर्बाद कर रहे हैं। नशे के शिकार लोग आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर हो रहे हैं, जिससे उनका जीवन खतरे में पड़ रहा है।

No comments:

Post a Comment