ड्रिंक एंड ड्राइव की चेकिंग के लिए शहर में चेकपोस्ट बनाये जाये - NEWSMPCG24X7 -->

Breaking

Fixed Sidebar (true/false)

Saturday, January 4, 2025

ड्रिंक एंड ड्राइव की चेकिंग के लिए शहर में चेकपोस्ट बनाये जाये


महाकौशल विधि छात्र संघ ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर सोपे ज्ञापन

जबलपुर संवाददाता: महाकौशल विधि छात्र संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित कुरील के द्वारा जबलपुर पुलिस अधीक्षक को जानकारी देते हुए बताय की ड्रिंक एंड ड्राइव की चेकिंग के लिए शहर में चेकपोस्ट बनाएं जाए क्योकी कल बीती रात जो विजय नगर थाना के अंतर्गत जो ड्रिंक एंड ड्राइव का हादसा हुआ जिसमे 2 लोगो की मृत्यु और कुछ लोग बहुत बुरी तरह जख्मी हो गए पकड़े गए आरोपी के ऊपर सख्त कार्यवाही हो और जिनकी मृत्यु हुई है और घायलो के परिवार वालो को मुआवजा दिलवाया जाए आरोपी से आपसे अनुरोध है की जल्दी से जल्दी शहर में ड्रिंक एंड ड्राइव की चेकिंग के लिए शहर में चेकपोस्ट बनाये जाये और ड्रिंक एंड ड्राइव के मामले में पड़के लोगो के ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाये जिससे आगे भविष्य में ऐसे हादसो को रोका जा सके इसमे अभिरूप चंसोरिया,रॉबिन जैन, पुनित चौबे, सुरेंद्र शर्मा, इमरान जैफ़ी, शोएब मंसूरी, समीर श्रीवास, मनीष प्रजापति, रोहित नामदेव, पवन रैदास, राहुल झारिया, राहुल उदैनिया , राम रतन रजक आदि उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment