एडवोकेट शुभांशु कनौजिया ने जीते 2 स्वर्ण एवं 1 रजत पदक - NEWSMPCG24X7 -->

Breaking

Fixed Sidebar (true/false)

Friday, November 22, 2024

एडवोकेट शुभांशु कनौजिया ने जीते 2 स्वर्ण एवं 1 रजत पदक

 


मध्य प्रदेश / जबलपुर : अधिवक्ता क्रीड़ा परिषद द्वारा महाकौशल कॉलेज ग्राउंड जबलपुर में आयोजित विभिन्न एथलेटिक्स खेल विधाओं में जिले के अधिवक्ताओं ने हिस्सा लिया जिसमें एडवोकेट शुभांशु कनौजिया पिता श्री भगवान दास कनौजिया ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण एवं एक रजत पदक जीते जिन्हें जस्टिस विशाल मिश्रा जी द्वारा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डीके जैन जी एवं जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मनीष मिश्रा जी की उपस्थित में सम्मानित किया गया।

No comments:

Post a Comment