जबलपुर : संचालनालय पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय म.प्र. भोपाल के तत्वाधान में "विश्व धरोहर सप्ताह" दिनांक 19 से 25 नवम्बर 2024 के अन्तर्गत गोंड स्थापत्य कला पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी पर तत्काल प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 24/11/2024 को रानी दुर्गावती संग्रहालय व सात्विक संस्था जबलपुर के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। जिसका उद्घाटन सात्विक संस्था के अध्यक्ष माननीय श्री अंशु राय द्वारा दोपहर 3:00 बजे दीप प्रज्वलित कर लिया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 50 स्कूल / महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विभाग द्वारा सहभागियों को प्रमाण-पत्र व सात्विक संस्था द्वारा विजेताओं को पुरूस्कार वितरित किए गए। प्रश्नोत्तरी के प्रश्नों का चयन अरविन्द्र मलिक द्वारा किया गया।
इस अवसर पर के.एल.डाभी उपसंचालक, डॉ.राजेश जायसवाल संपादक त्रिपुरी टाईम्स, अधिवक्ता दिप्ती त्रिवेदी, योगिता पटेल, राजकुमार रौसल्या, संजय श्रीवास्तव, सौरभ जैन, सुनैना जायसवाल, जया पटेल, मान्या पटेल, तनिष्क, तान्या, सुनीता तिवारी, अंकुर आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन व अभार श्रीमति प्रमिला राय द्वारा व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment