शांति के माध्यम से परिवारों, विभिन्न समाजों और राष्ट्रों को जोड़ा जा सकता है। प्राध्यापकगण इसके द्वारा अपने विद्यार्थियों के चरित्र गठन एवं सर्वांगीण विकास में सहायता प्रदान कर सकते हैं।" उपर्युक्त उद्गार समापन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. अनीता क्रिस्टीन के द्वारा व्यक्त किए गए।
जबलपुर : संत अलायसियस स्वशासी महाविद्यालय, के द्वारा दिनांक 19 नवंबर से 23 नवंबर 2024 तक "क्रिएटिव एप्रोचेस टू पीस फॉर कैरेक्टर फॉरमेशन एंड होलीस्टिक डेवलपमेंट" विषय पर "पाँच दिवसीय संकाय संवर्धन कार्यक्रम" आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. फा. जे. बेन एंटोन रोस के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. स्मारिका लॉरेन्स (विभागाध्यक्ष, रसायन शास्त्र) को यूनाइटेड बोर्ड फॉर क्रिश्चियन हायर एजूकेशन इन एशिया, हांगकांग द्वारा 'क्रिएटिव अप्रोचेस टू पीस फॉर होल पर्सन एजूकेशन' विषय पर एक प्रोजेक्ट प्राप्त हुआ है जिसके अंतर्गत यह संकाय संवर्धन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. स्मारिका लॉरेंस द्वारा कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। इसके उपरांत युवा उत्सव 2024 के विजेता प्रतिभागियों समूह गायन पाश्चात्य एवं समूह गायन भारतीय द्वारा सुमधुर गीतों की प्रस्तुति दी गई। प्रस्तुति के उपरांत प्रतिभागियों द्वारा कार्यक्रम का फीडबैक दिया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. फा. जे. बेन एंटोन रोस ने अपने संदेश में कहा "शांति आज के युग की सर्वाधिक महती आवश्यकता है। शांति आधारित यह कार्यक्रम निश्चय ही प्रतिभागियों को न केवल स्वयं अपितु दूसरों को शांति का पाठ पढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा।" कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. फा. डेविस जॉर्ज ने अपने संदेश में कहा कि "यूनाइटेड बोर्ड द्वारा प्राप्त यह कार्यक्रम सभी प्रतिभागियों के लिए सीखने का एक श्रेष्ठ और सुंदर मंच रहा है, जो उनकी कार्य क्षमता को बढ़ाने में कारगर सिद्ध होगा।" कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. मेहर स्पर्जन का संदेश इस प्रकार था कि "सभी प्रतिभागियों के लिए यह एक शुभ अवसर था कि वे अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से शांति की स्थापना करना सीख सके। उन्हें इस कार्य को सतत् आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए।" कार्यक्रम के सफल आयोजन में महाविद्यालय के उप-प्राचार्य डॉ. कल्लोल दास, डॉ. निहारिका सिंह, डॉ. रूना पाल, डॉ. आशु जैन का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन श्री वेनिस डेविड एवं सुश्री आरिश अंसारी के द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment