सरगुजा। विकासखंड लुण्ड्रा के करौली गांव में मछली नदी पर सिंचाई के लिए स्टापडेम सह पुलिया निर्माण कार्य हेतु चार करोड़ 85 लाख 23 हजार रूपए स्वीकृत किए है। निर्माण कार्य पूरा हो जाने पर क्षेत्र के लोगों को निस्तारी, पेयजल, भू-जल संवर्धन, सोलर संयंत्र तथा पाईप डिस्ट्रीव्यूसन की नेटवर्क के जरिए 180 हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ एवं रबी की फसलों के लिए सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से योजना का निर्माण कार्य कराने के लिए मुख्य अभियंता हसदेव गंगा कछार जल संसाधन विभाग अम्बिकापुर को प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है।
Thursday, November 21, 2024
CG News: मछली नदी में सिंचाई के लिए बनेगा स्टापडेम
सरगुजा। विकासखंड लुण्ड्रा के करौली गांव में मछली नदी पर सिंचाई के लिए स्टापडेम सह पुलिया निर्माण कार्य हेतु चार करोड़ 85 लाख 23 हजार रूपए स्वीकृत किए है। निर्माण कार्य पूरा हो जाने पर क्षेत्र के लोगों को निस्तारी, पेयजल, भू-जल संवर्धन, सोलर संयंत्र तथा पाईप डिस्ट्रीव्यूसन की नेटवर्क के जरिए 180 हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ एवं रबी की फसलों के लिए सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से योजना का निर्माण कार्य कराने के लिए मुख्य अभियंता हसदेव गंगा कछार जल संसाधन विभाग अम्बिकापुर को प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
न्यूज़ MPCG 24X7 में आपका स्वागत है, हमारी प्राथमिकता है आपको राजनीति, व्यापार, तकनीक, मनोरंजन, खेल और अन्य कई विषयों पर सटीक और नवीनतम रिपोर्टिंग प्रदान करना। न्यूज़ MPCG 24X7 में हम सत्यनिष्ठा, निष्पक्षता, और स्पष्टता को प्राथमिकता देते हैं, ताकि आप हमें अपने भरोसेमंद समाचार स्रोत के रूप में चुन सकें।
No comments:
Post a Comment