क्राइम ब्रांच और पुलिस थाना बरगी एवं मदन महल पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
जबलपुर : पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा जिले में पदस्थ सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को मादक पदार्थो, अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) समर वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमति सोनाली दुबे तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली रीतेश कुमार शिव, एसडीओपी बरगी सुनील नेमा के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच तथा थाना बरगी एवं थाना मदनमहल की टीम द्वारा मादक पदार्थ गांजे के कारोबार मे लिप्त 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 22 किलो 421 ग्राम गांजा जप्त किया गया है।
थाना प्रगारी बरगी कमलेश चैरिया ने बताया कि दिनांक 1-12-24 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति काले रंग की जैकेट हल्का ब्लू रंग का फुल जींस पहने अपने साथ एक ट्राली बैग रखा है जिसमें मादक पदार्थ गांजा है जो ग्राम सुकरी में इंडियन आयल पेट्रोल पम्प के पास सवारी बस से उतर गया है यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकडा जायेगा। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से थाना एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्व़ारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये का लड़का एन एच 34 रोड किनारे इंडियन आयल पेट्रोल पम्प के सामने मेन रोड में दिखा जिसे घेराबंदी कर पकडा जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम अभिषेक झारिया उम्र 26 वर्ष निवासी गांधी स्मारक के पास नर्मदा जी रोड़ तिलवारा बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर संदेही के पेंट के दाहिने जेब मे ओप्पो कम्पनी का मोबाइल तथा ट्राली बैग में 4 पैेकेट छोटे एवं 2 पैकेट बड़े रखे मिले जिन्हें खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला जिसकी तौल करने पर 14 किलो किलो 233 ग्राम गांजा कीमती लगभग 2 लाख 85 हजार रूपये का होना पाया गया जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 8, 20, एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।
उल्लेखनीय भूमिका:- आरोपी केा मादक पदार्थ गांजे के साथ रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक मुनेश लाल, आरक्षक रवि शर्मा, क्राइम ब्रांच के सउनि वीरेन्द्र सिंह, अशोक मिश्रा, प्रधान आरक्षक सादिक अली, मानस उपाध्यास, राकेश बहादुर, हरिशंकर गुप्ता सुतेन्द्र यादव, आरक्षक जयप्रकाश तिवारी, की सराहनीय भूमिका रही।
Monday, December 2, 2024

Home
Jabalupr
मादक पदार्थ गांजा के कारोबार में लिप्त 3 आरोपी गिरफ्तार 22 किलो 421 ग्राम गांजा जप्त, कीमती लगभग 4 लाख 59 हजार रूपये है।
मादक पदार्थ गांजा के कारोबार में लिप्त 3 आरोपी गिरफ्तार 22 किलो 421 ग्राम गांजा जप्त, कीमती लगभग 4 लाख 59 हजार रूपये है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
न्यूज़ MPCG 24X7 में आपका स्वागत है, हमारी प्राथमिकता है आपको राजनीति, व्यापार, तकनीक, मनोरंजन, खेल और अन्य कई विषयों पर सटीक और नवीनतम रिपोर्टिंग प्रदान करना। न्यूज़ MPCG 24X7 में हम सत्यनिष्ठा, निष्पक्षता, और स्पष्टता को प्राथमिकता देते हैं, ताकि आप हमें अपने भरोसेमंद समाचार स्रोत के रूप में चुन सकें।
No comments:
Post a Comment