खस्ता हाल सड़क के विरोध में कांग्रेस पार्षद दल ने निकाली बैलगाड़ी यात्रा - NEWSMPCG24X7 -->

Breaking

Fixed Sidebar (true/false)

Friday, November 29, 2024

खस्ता हाल सड़क के विरोध में कांग्रेस पार्षद दल ने निकाली बैलगाड़ी यात्रा


विजय नगर एसबीआई चैराहे से कचनार सिटी की खस्ता हाल सड़क के विरोध में कांग्रेस पार्षद दल ने निकाली बैलगाड़ी यात्रा


जबलपुर : नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा एवं पूर्व शहर युवा कांगे्रस अध्यक्ष जतिन राज ने बताया कि नगर निगम में ट्रिपल इंजन की सरकार काबिज होने के बावजूद शहर में रूके हुए विकास कार्य जिसका सबसे बड़ा उदाहरण विजयनगर अहिंसा चैराहे से लेकर कचनार सिटी तक की खस्ताहाल सड़क, जिसका ठेकेदार को भुगतान न होने के कारण विगत 7 माह से कार्य बंद पड़ा है । आज इसी के विरोध में कांग्रेस पार्षद दल एवं महाराजा अग्रसेन वार्ड के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कचनार सिटी से बेैलगाड़ी एवं पैदल मार्च करते हुये अहिंसा चैक में आंदोलन का समापन किया गया आंदोलन में बैलगाड़ी में प्रतीकात्मक रूप से दो पहिया वाहन को रखा गया था जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा अपने सिर एवं हाथ में पट्टी बांध कर यह संदेश दिया जा रहा था कि उक्त सड़क में आवागमन करना मतलब दुर्घटना को आमंत्रण देना है विगत कई माह से लगातार कांग्रेस पार्षद दल ने नगर निगम का ध्यान आकर्षित कराया उक्त सड़क में दर्जनों कालोनियाॅं जुड़ी हुई हैं वहीं दर्जनों स्कूल कालेज स्थापित हैं जिसमें प्रतिदिन हजारों की संख्या बच्चे, बुर्जुग युवा सभी लोग प्रतिदिन आवागमन करते हैं वहीं सैकड़ों की संख्या में व्यापारिक प्रतिष्ठान भी स्थापित हैं लेकिन आम जनता की परेशानियों को शहर के महापौर सहित भारतीय जनता पार्टी के सभी जन प्रतिनिधि लगातार अनदेखा कर रहे हैं । एक तरफ भाजपा के नेता शहर विकास में किसी प्रकार का फण्ड में कमी न होने की बात करते हैं वहीं दूसरी तरफ स्वीकृत सड़क जिसका निर्माण कार्य प्रारम्भ भी हो चुका था लेकिन ठेकेदार को कार्य का भुगतान न होने के कारण विगत 7 माह से सड़क का निर्माण कार्य बंद है जिसका भुगतान उस क्षेत्र में रहने वालीे आम जनता को प्रतिदिन उठाना पड़ रहा है । लेकिन जिम्मेदार मूकदर्शक बनकर देख रहे हैं ।


आज  विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, उपनेता प्रतिपक्ष शगुफ्ता उस्मानी गुड्डू नबी, पार्षद सत्येन्द्र चैबे, पार्षद हर्षित यादव, पूर्व पार्षद जतिन राज, पूर्व पार्षद मदन लारिया, अशुतोष ठाकुर, रिंकु शर्मा, राज विश्वकर्मा, गगन गुप्ता, सौरभ नामदेव, आशुतोष शुक्ला, शंशाक सुल्लेरे, मोनू मिश्रा, आशीष पटेल, अन्नू पटेल, हनी राजपूत, सागर शुक्ला, सोनू चैबे, विवेक द्विवेदी, छोटू नामदेव, रिंकू मेहरा, विक्की मलिक, अंशुल साहू, नमन गर्ग, प्रखर गुप्ता सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे ।










No comments:

Post a Comment